सरकार से टकराव पर उतरा भर्ती माफिया, HSSC चैयरमेन समेत अधिकारियों को गोली मारने की धमकी

पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की भर्तियों में फर्जीवाड़े पकड़े जाने के बाद नौकरी माफिया के लोग आयोग के कर्मचारियों को मामलों को रफा दफा करने के लिए लाखों रुपये के ऑफर का लालच दे रहे हैं. बात नहीं मानने की सूरत में कर्मचारियों को गोली तक मारने की धमकी भी दी जा रही है.

HSSC

वहीं एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी से सेटिंग के लिए भी आयोग में तैनात निजी एजेंसियों से नकल माफिया सम्पर्क साध रहे हैं और मोटा लालच दे रहे हैं. मामला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी समेत अन्य कर्मचारियों के घरों और कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी गई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी गहनता से जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने खुद इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मेल कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पकड़े गए युवक को छोड़ने के लिए माफिया के सदस्य ने सीधे आयोग के कर्मचारी को फोन किया और पांच लाख रुपये में मामला रफा-दफा दफा करने की बात कही. कर्मचारी द्वारा मना करने पर उसे गोली मारने की धमकी तक दी गई.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इतना ही नहीं चयन आयोग में तैनात एक निजी एजेंसी के संचालक के पास भी नकल माफियाओं ने फोन किया और कहा कि चेयरमैन से मीटिंग कराओ. हमने 150 लोगों को पहले ऐसे ही नौकरी लगवा रखी है, इन सबको नौकरी की बहुत जरूरत थी. हमने पैसे कमाए हैं तो कुछ चेयरमैन भी कमा लेंगे.

चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इन दोनों मामलों की जानकारी डीजीपी और एडीजीपी सीआईडी को दे दी गई है. इसके बाद चेयरमैन और कुछ कर्मचारियों के घरों और कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही जहां पर पुलिस भर्ती का पीएमटी चल रहा है, वहां भी सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

बता दें कि हरियाणा में नौकरियों में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने सख्ती बरतते हुए बड़े  स्तर पर गड़बड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. सीएम मनोहर लाल और चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी की सख्ती के बाद नकल माफिया गिरोह पूरी तरह से बौखला गया है और अब सीधे बोर्ड अधिकारियों को मामला दबाने के लिए सीधे रिश्वत का आफर दें रहें हैं और बात न मानने पर गोली मारने की धमकी देने लगें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit