हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से जुड़ेगी कई योजनाएं, लाभार्थियों को पहुंचेंगे ये फायदे

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने डीबीटी योजनाओं का डिजिटाइजेशन करने के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ने के काम में तेजी लाएं.

FAMILY ID

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार एक्ट के तहत डीबीटी योजनाओं को अधिसूचित करके ‘स्टेट डीबीटी पोर्टल’ से जोड़ना है, इसलिए सभी विभाग जल्द से जल्द अपनी-अपनी योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से पीपीपी से भी जोड़ें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीबीटी के लाभपात्रों की सूचना उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि सही डाटा अपडेट रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सूचना एवं तकनीक, समाज कल्याण विभाग, UIDAI, NIC ( नेशनल इंफोर्मेटिक्स सैंटर) समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ये होंगे फायदे

एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का डाटा परिवार पहचान पत्र से जुड़ जाने से हर परिवार की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. इससे किस परिवार का कौनसा सदस्य किस योजना का लाभ उठा रहा है, वो परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पता लगाया जा सकेगा. इसके अलावा जिन जरुरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनके बारे में जानकारी हासिल की जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit