अंबाला नगर निगम में फटा कोरोना बम, 40 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

अंबाला । देश-प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब अंबाला सिटी के नगर निगम कार्यालय में कोरोना बम फटा है. यहां 40 के आसपास अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मचारियों के सम्पर्क में आएं लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. ऐतिहात के तौर पर नगर निगम कार्यालय को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

corona checkup

वहीं कोरोना की वजह से बुधवार को 41 वर्षीय शहजादपुर निवासी जिस महिला की मौत हुई है, वह पहले से ही दिल की बीमारी से ग्रस्त थी. डाक्टरों ने बताया कि महिला को बाइपेप सपोर्ट पर रखा हुआ था लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना की तीसरी लहर में अब यहां मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है.

बुधवार को जिलें में कोरोना के 593 नए केस सामने आए हैं. अब यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 4062 पर पहुंच गया है. जिलें में रिकवरी रेट 87.35 फीसदी हो गया है. सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और मास्क अवश्य पहने.

निगम में 70 की हुई थी सैंपलिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम कार्यालय में 70 अधिकारी व कर्मचारियों के सैंपल लिए थे जिसमें 40 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलें हैं. इसी वजह से नगर निगम कार्यालय को आम जनता के लिए दो दिन तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कार्यालय के मुख्य गेट पर गार्ड की तैनाती कर दी गई है. इस बारे में बाकायदा कार्यालय के बाहर एक नोटिस भी लगा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit