खुशखबरी ! हरियाणा सरकार इस कक्षा में फेल स्टूडेंट्स को दुबारा देगी परीक्षा में बैठने का मौका !

भिवानी ।  हरियाणा सरकार ने प्राथमिक कक्षा में फेल स्टूडेंट्स को एक सुनहरा अवसर देने जा रही है. जिसके अनुसार, अब 5वीं व 8वीं कक्षा में फेल होने पर बच्चो को एक बार दुबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए 2 महीने एक्स्ट्रा क्लास में पढ़ाई करने के बाद दुबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से दी गई (Board of School Education Haryana) है.

School Student

बता दें शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि हरियाणा में अब पहले की तरह 5वीं और 8वीं कक्षा की सालाना परीक्षा होगी. इसमें न्यूनतम मार्क्स नहीं लेने वाले बच्चों को फेल भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा फेल हुआ तो उसे दो माह बाद फिर परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा. इस तरह प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा.

नए नियमों के मुताबिक, अगर बच्चा एक्स्ट्रा क्लास लेने के बावजूद भी पास न हो पाए तो उसे उसी क्लास में रखा जाएगा. इस नियम से होगा यह कि बच्चों का साल खराब होने से बच जाएगा और वह फेल नहीं होगा.

जानकारी के लिए बता दें 18 जनवरी को सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़े सभी विद्यालयों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं (BSEH Board Exams 2022), बोर्ड की ओर आयोजित कराई जायेंगी. 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं दुबारा कराने का ये फैसला हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने लिया है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को 1 महीने के अंदर जारी करने के भी आदेश दिए गए है. दरअसल, हरियाणा में 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल 2010 से बंद हैं. इससे पहले पांचवी की बोर्ड परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थी. अब शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि अब 5वीं और 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit