जॉब डेस्क । चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी में टीचिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे गए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं . उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में को अधिकारिक वेबसाइट पर भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी.पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तिथि ( Form Starting Date)
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएंगे.
आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 फ़रवरी 2022 निर्धारित की गई है.
इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)
इंटरव्यू के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहे.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अन्य राज्यों के जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/ रुपए, हरियाणा राज्य के जनरल वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 500/ रुपए SC/BC/EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 250/ रुपए तथाSC/BC/EWS वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 125/ रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. PH उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
फीस भुगतान का माध्यम ( Payment Mode)
उम्मीदवारों को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से अपना भुगतान करना होगा.
कुल पद ( Total Posts)
कुल 16 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
पदों का विवरण ( Explaination Of Posts)
प्रोफेसर
विषय – फार्मासुटीकल साइंस
वैकेंसी – UR -1
एसोसिएट प्रोफेसर
विषय – फिजिकल एजुकेशन
वैकेंसी – UR-1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – बोटनी
वैकेंसी – UE( PwBD) -1, UR – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – केमिस्ट्री
वैकेंसी – UR -1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – कॉमर्स
वैकेंसी – UR – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – इंग्लिश
वैकेंसी – BCA – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय- जियोग्राफी
वैकेंसी – EWS – 1, UR – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – हिस्ट्री
वैकेंसी – SC- 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – हिंदी
वैकेंसी – SC-1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – फिजिक्स
वैकेंसी – BCA – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – पॉलिटिकल साइंस
वैकेंसी – ESM – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – साइकोलॉजी
वेकन्सी – EWS -1,UR-1
असिस्टेंट प्रोफेसर
विषय – जूलॉजी
वैकेंसी – UR -1
आयु सीमा ( Age Limits )
इन पदों के लिए आवेदन बेचने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम सीमा 22 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें.
Age Relaxation – SC/ST/OBC/PWD/PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें ( how To Apply)
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे. उम्मीदवार पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन फार्म भेज सकते हैं.
- ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज को फार्म के साथ लगाएं.
- आवेदन फार्म को दिए गए पते पर जमा करवाएं.
आवेदन फार्म जमा करवाने का पता ( Address To Send Application Form)
Asstt. Registrar(ET), Ch. Bansi Lal University, Bhiwani, Haryana.
कार्य स्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारो को भिवानी हरियाणा में कार्य करना होगा.
वेतनमान ( Salary)
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को UGC तथा यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू व लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other General Instructions)
- आवेदन फार्म साफ व स्पष्ट शब्दों में भरा जाए.
- आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग ना करें.
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
- उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.