गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 और गांव हुए इस योजना में शामिल, 24 घंटे मिलेगी यें सुविधा

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के मौके पर 82 गांवों को बड़ा तोहफा दिया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इन 82 गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का तोहफा दिया गया है. सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है और इसके सकारात्मक रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन 82 गांवों के इस योजना में शामिल होने से अब प्रदेश के 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Electricity Board

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जिन 82 गांवों में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी उनमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 52 गांव और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 30 गांव हैं. उनंमे सोनीपत जिले के 25, रोहतक के 9, झज्जर के 18, भिवानी के 10, महेन्द्रगढ़ के 16 और चरखी दादरी जिलें के 4 गांव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 26 जनवरी से प्रदेश के 77 % अर्थात 5569 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी. इससे पहले यह संख्या 5487 गांव की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के 10 जिलें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, सिरसा और फतेहाबाद ऐसे जिलों की सूची में शामिल हों गए हैं जहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य शेष गांवों को भी बहुत जल्द इस योजना के तहत कवर किया जाएगा ताकि वहां भी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सकें.

रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के बिजली निगमों की कार्यप्रणाली की सराहना केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी की है, जो हमारे हरियाणा के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ है जब बिजली वितरण निगम की चारों कंपनियां मुनाफे में पहुंची है. इस योजना के लागू होने पर उपभोक्ताओं में भी समय पर बिजली बिल जमा करने की जागरूकता आई है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि लोग स्वयं अपना बिजली बिल जमा कराने के लिए आगे आ रहें हैं. गौरतलब है कि 1 जुलाई 2015 से सीएम मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए कुरूक्षेत्र जिलें के दयालपुर गांव से म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की शुरुआत की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit