चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार जल्द ही नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट देने वाली हैं. स्कूलों के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद का टेंडर भी जारी हो चुका है. जल्द ही टेबलेट खरीद का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की.
9वी से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
साथ ही उन्होंने इस बैठक में सभी अधिकारियों को परियोजनाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने व परियोजनाओं के लिए योजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक चार्ट बनाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में 14 विभागों की 80 से अधिक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. आज की बैठक में छह प्रमुख विभागों की 21 परियोजनाओं की समीक्षा की गई. वर्तमान में 2 बड़ी परियोजनाएं 100 करोड रुपए से अधिक लागत की है.
इनमें से एक परियोजना पंचकूला के सेक्टर 23 में लगभग 133 करोड रुपए की लागत से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना और दूसरी लगभग 128 करोड रुपए की लागत से पीपीपी मोड पर सोनीपत के गांव किलोड़हद में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना है. दोनों ही परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. प्रोजेक्ट को मार्च के अंत तक पूरा करना संभावित है. आईआईआईटी की स्थापना के संबंध में भवन का नक्शा तैयार किया जा चुका है. इसमें लगभग 20% सीटें हरियाणा के छात्रों के लिए आरक्षित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!