Jio Phone 5G को इस साल किया जायेगा लॉन्च, फ़ोन मे होंगे ये बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली । रिलायंस जियो ने पिछले साल Jio Phone Next लांच किया था. अब कंपनी जियो फोन 5G लाने की तैयारी में है. बता दें कि इस फोन को कंपनी अफोर्डबल कैटेगरी में पेश कर सकती है. जियो फोन 5G पर काम किया जा रहा है और इसी साल इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. अगर कंपनी इसी साल इस फोन को लांच कर देती है तो लोंगो को 5G सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

jio mobile

जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है जियो 5G फोन 

5जी सर्विस मिलने से लोगों को पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. एंड्राइड सेंट्रल ने जियो फोन 5G के कुछ लीकड़ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए है. Jio phone 5G मे Qualcomm 215 चिपसेट दिया गया है. इस 5G फोन में 6. 5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है जो एचडी प्लस होगा. यह फोन 5G में 4G रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके साथ ही ग्राहकों को माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगा. बता दे कि 5G कनेक्टिविटी के लिए जियो फोन 5G में N3, N5, N28, N40, N78 बैंडस मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

अभी तक रिलायंस जियों ने भारत में 5G को लॉन्चिंग नहीं किया है. इस जियो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ 18 W का फास्ट चार्ज होगा. इस स्मार्टफोन मे फ्रंट कैमरा मे तेरा मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इस फोन मे एंड्राइड 11Go एडिशन दिया जा सकता है. वही यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी दिया जा सकता है इसके अलावा डिजाइन पिछले जियों फोन के मुकाबले काफी अलग रहने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit