हरियाणा के सरकारी स्कूलों का सेन्य शहीदों के नाम पर होगा नामकरण, शहीद होने पर मिलेगी अब इतनी राशि

चंडीगढ़ । आज पूरा देश 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऑन ड्यूटी शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों के लिए सम्मान राशि अब बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के सभी सरकारी स्कूलों का नामकरण सेन्य शहीदों के नाम पर किया जाएगा. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Dushyant Choutala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने पहले ट्वीट में कहा है कि 73वें गणतंत्र दिवस पर हमारी सरकार प्रण लेती है, कि सभी गांवों के सरकारी स्कूलों का नामकरण सैन्य शहीदों के नाम पर होगा. जिन्होंने युद्धों में देश की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर किए. देश उनका सदैव ऋणी रहेगा.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सम्मान में निरंतर प्रयत्नशील और संवेदनशील है. साथ ही यह फैसला लिया गया है कि लाइन ऑफ ड्यूटी पर शहीद होने वाले सभी बहादुरों के परिवार वालों को मिलने वाली सम्मान राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit