हिसार।सफेद सोना कही जाने वाली कपास की फसल का इस बार अच्छा भाव मिल रहा है जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. हालांकि इस बार प्रदेश में कपास का उत्पादन उतना अधिक नहीं हुआ लेकिन ऊंचा भाव मिलने से कुछ हद तक भरपाई हो रही है. किसानों का कहना है कि इस बार गुलाबी सुंडी ने कपास की फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है.
देश में बढ़ती मांग से भावों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इन दिनों हरियाणा में कपास का भाव 7500-8400 रुपए प्रति क्विंटल तक बना हुआ है. किसानों ने बताया कि सुंडी की वजह से उत्पादन कम हुआ है जिसके चलते किसानों को प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए का नुक़सान झेलना पड़ा है.
हरियाणा मंडी भाव
रोहतक 8530/-
डबवाली 8505/-
हिसार कपास भाव 8510/-
हांसी 8550/-
फतेहाबाद 8515/-
ऐलनाबाद 8550/-
आदमपुर 8545/-
सिरसा कपास रेट 8490/-
रतिया 8485/-
महम कपास भाव 8520/-
बरवाला- हिसार 8530/-
नारनौंद। 8500/-
रानिया मंडी भाव 8495/-
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!