पुलिस भर्ती में रिजेक्ट हुए 2200 उम्मीदवारों को फिर से मिला फिजिकल टेस्ट का मौका

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस भर्ती में रिजेक्ट हुए लगभग 2200 उम्मीदवारों को फिर से फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट ( PMT) का अवसर दिया है. फिजिकल टेस्ट की यह प्रक्रिया 1 फरवरी से 7 फरवरी के बीच पंचकूला में होगी. हर रोज 4 शिफ्ट में नापतोल की यह प्रक्रिया आयोजित होगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम रिजल्ट घोषित किया जाएगा. आप सभी इस बात से अवगत है कि पुरुष व महिला पुलिस के 6600 पदों के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन कर रखे हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

ARMY BHARTI

पुरुष सिपाही के 5500 पदों पर भर्ती होनी है इनके लिए 8 लाख 35 हज़ार युवाओं ने आवेदन भेज रखे हैं. इन युवाओं में से लगभग 200 उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई है कि उनकी फिजिकल मेजरमेंट ठीक से नहीं की गई. कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि एसआई भर्ती की परीक्षा में उनकी ऊंचाई ज्यादा थी जबकि कॉन्स्टेबल परीक्षा में यह कम हो गई. कुछ उम्मीदवार इसी के चलते हाईकोर्ट में भी गए तथा हाई कोर्ट ने सरकार को सही निर्णय लेने की सलाह दी. इसी प्रकार महिला कॉन्स्टेबल के 1100 पदों पर 3.50 लाख महिला उम्मीदवारों ने आवेदन भेज रखे हैं. इनमें से करीब 2000 लड़कियों ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह प्रक्रिया दोबारा की जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 2200 युवा जो पुलिस भर्ती में रिजेक्ट हो गए हैं. उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए एक बार फिर से मौका दिया गया है. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह अपने एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं. किसी भी अभ्यर्थी के लिए दोबारा से एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit