चंडीगढ़ । इस बार की ठंड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ठंड के साथ बारिश और ठंडी शीत लहरों ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने इस बार के अपने पूर्वानुमान में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से प्रभाव बढ़ने की आशंका जताई है. अगर ऐसा होता है तो गलाने वाली ठंड दोबारा से दस्तक दे सकती है. आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने 1 सप्ताह का अपना पुुर्वानुमान बताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 2 फरवरी तक मौसम खुश्क रहेगा. साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मगर उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने की वजह से रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकता है.
3 और 4 फरवरी की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा के मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बनी रहेगी. फिर से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंडी शीत लहरों के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!