नई दिल्ली । बैंक में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि कई सरकारी बैंक 1 फरवरी से नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं, यदि आप भी इन बैंक के ग्राहक है तो इन नियमों को जान ले. 1 फरवरी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. BoB 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कन्फर्मेशन को अनिवार्य कर रहे है. यदि अब आप बिना कन्फर्मेशन के चैक भेजते हैं तो वह वापस आ जाएगा.
1 फरवरी से इन बैंकों के नियमों में हो रहा है बदलाव
वही बैंक ने ग्राहकों से अपील भी की है कि आप CTS क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं. वही बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ग्राहकों को बताया कि 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. यदि आप भी चेक से पेमेंट करते हैं तो 1 फरवरी से इन नियमों का ध्यान रखें. 1 फरवरी के बाद से क्लीयरेंस होना जरूरी है, यदि ऐसा नहीं होता तो आपका चेक वापस आ सकता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ग्राहकों को बताया कि 1 फरवरी के बाद से IMPS ट्रांजैक्शन में एक नया स्लैब जोड़ दिया जाएगा जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होगे. पीएनबी ग्राहकों को सिर्फ ₹100 चार्ज के रूप में देने होते है, 1 फरवरी से इस चार्ज को बढ़ा दिया जाएगा. वही डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल करने पर आपको ₹150 चार्ज देना होगा, पहले आपको केवल ₹100 देने होते थे. पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो 1 फरवरी से आपके किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट में पैसा ना होने की वजह से फेल होता है तो उसके लिए आपको 250 रूपये देने होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!