हरियाणा में फिर गूंजा CRETA का मामला, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

करनाल । हरियाणा में एक बार फिर दहेज रुपी दानव का आतंक देखने को मिला है. यहां करनाल के कुंजपुरा थाने में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने का केस दर्ज कराया है. मिली जानकारी अनुसार 11 फरवरी को सोनीपत के मलहाना गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में बारात आनी थी. शादी-समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी थी लेकिन वर पक्ष ने CRETA गाड़ी व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर बारात लेकर आने से मना कर दिया.

dhej

लड़की के पिता वरियाम सिंह ने बताया कि उसकी छोटी बेटी मंजू की शादी सोनीपत निवासी शैलेन्द्र से तय हुई थी. शैलेन्द्र बिजली विभाग में क्लर्क की पोस्ट पर कार्यरत हैं. लड़की वालों ने आरोप लगाया है कि जब रिश्ता तय हुआ था तो लड़के वालों ने कोई डिमांड नहीं की थी लेकिन अब दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी जा रही है. लड़की के पिता ने कहा कि 11 फरवरी को शादी की तारीख तय हो गई है और 3 फरवरी को सगाई होनी है. लेकिन 24 जनवरी को वर पक्ष वाले उनके घर आएं और जो सामान हमारी तरफ से दिया जा रहा है, उसे घटिया बताकर ब्रांडेड सामान की डिमांड की जाती है. साथ ही दहेज में गाड़ी की मांग भी की गई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

लड़की वालों ने बताया कि 25 जनवरी को वर पक्ष फोन करके कहता है कि हम ये शादी नहीं कर रहे हैं और इस रिश्ते को तोड़ते हैं. वहीं इस मामले को लेकर लड़की पक्ष के गांव के लोग इकट्ठा हुए और पंचायत कर फैसला लिया गया कि उस घर में अब लड़की की शादी नहीं करेंगे और उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

वहीं जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम को एसपी कार्यालय से एक शिकायत आई है. लड़की के पिता से दहेज में क्रेटा गाड़ी व बुलेट की मांग की गई है. इस शिकायत के आधार पर दुल्हे समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एएसपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि दहेज में गाड़ी मांगने की शिकायत मिली है. मामले को लेकर दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit