नारनौंद । हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नारनौंद में जेजेपी नेता एवं पूर्व चेयरपर्सन छन्नों देवी के घर जलपान करने पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सभी का हाल-चाल जाना और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन की उम्र 60 से घटाकर 55 साल करने में अभी कुछ समय लगेगा. इस मामले को लेकर दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व बैठकर बातचीत करेगा.
वहीं नारनौंद बाईपास के निर्माण को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीन अधिग्रहण संबंधी सभी बाधाएं पूरी हो चुकी है. इसके अलावा हांसी- जींद वाया नारनौंद रेलवे लाईन की ईडीआर, जो लगभग एक साल से पूरी हो चुकी है, उसे प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही अनुमति दी जाएगी और इन दोनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अनुमति मिलते ही भारतीय रेल विभाग द्वारा किसानों को मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी. इसके अतिरिक्त माजरा प्याऊ पर जो क्वार्टर बनकर तैयार हो चुके हैं, उनका उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार मजबूती से अपना काम कर रही है और प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका फायदा आम आदमी तक पहुंच रहा है.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ हल्का प्रधान अमित बूरा, राजपाल डेविड, सेवापति पानू, रामदिया लोहान, प्रदीप एडवोकेट, संजय सिंह, रामकुमार भट्ट, कुलबीर ढिल्लू , सुभाष, अमरजीत मलिक व सुभाष बेरवाल मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!