टेक डेस्क । कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है, जिस वजह से लोग बड़े रिचार्ज प्लान की खोज में है. ऐसे में यदि आप भी ऐसे ही रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट और बड़ी वैलिडिटी शामिल हो तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको रिलायंस JIO के करीब 3 महीने की वैलिडिटी वाले शानदार प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के साथ यदि आप रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो जियों के यह रिचार्ज आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.
जियो का 3GB रोजाना डाटा वाला प्लांन
रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत ₹1199 है. यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है इसमें ग्राहकों को रोजाना 3GB डाटा के हिसाब से कुल 252 जीबी डाटा दिया जाता है. इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी जियो एप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. जियो के ₹719 वाले प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है. जियों के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में कुल मिलाकर ग्राहकों को 168 जीबी डाटा मिल जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वही डेली 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में जियों एप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत ₹666 है. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को रोजाना डेढ़ जीबी के हिसाब से कुल 126 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड जियों टू जियों कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है साथ ही ग्राहकों को हर दिन 100फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!