हरियाणा में सियासी उथल-पुथल, तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में अभय चौटाला

चंडीगढ़ । हरियाणा में चुनावों से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक अभय चौटाला हरियाणा में तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि इस मोर्चे में प्रोफेसर संपत, निर्मल सिंह और मराठा वीरेंद्र वर्मा हिस्सा होंगे. यह बात भी सामने आ रही है कि कई पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों और विधायकों से इस मोर्चे को बनाने के लिए बातचीत जारी है. चौटाला ने बजट के बाद एक यात्रा निकालने की बात कही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ABHAY
साल 2015 में चौटाला ने की थी घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि साल 2015 में अभय चौटाला ने तीसरा मोर्चे बनाने की बात कही थी.उस दौरान उन्होंने कहा था कि तीसरे मोर्चे की प्रक्रिया अग्रिम स्तर पर पहुंच गई है और डेढ़ माह तक तीसरा मोर्चा बन सकता है.

साथ ही उन्होंने कहा था कि तीसरे मोर्चे के मूर्त रूप लेने की जैसे ही प्रक्रिया शुरू होगी इनेलो इसमें शामिल होने वाला पहला राजनीतिक दल होगा. अगर तीसरा मोर्चा नहीं बनता है तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. अब कांग्रेस और भाजपा से जनता वाकिफ हो चुकी है इसलिए तीसरा विकल्प देख रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit