3 माह से घरों में फेंके जा रहें अश्लील पत्र, अब अश्लील ऑडियो वायरल, पंचायत ने 10 नाम पुलिस को सौंपे

हिसार । हिसार जिले के गांव नियाणा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा 36 बिरादरी का भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां इन लोगों द्वारा स्वर्ण जाति के लोगों के घरों में पिछले तीन माह से अश्लील पत्र लिखकर फेंके जा रहें हैं. अब एक अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल हुईं तो गांव में एक पंचायत बुलाई गई जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए. पंचायत की अध्यक्षता गांव नियाणा के सरपंच राजबीर सिंह और पाना नियाणा के सरपंच जयनारायण घणघस ने की.

Police

वैसे तो यें अश्लील पत्र फेंकने का सिलसिला गांव में पिछले तीन महीनों से जारी है और इस मामले में गांव के लोगों ने दिसंबर 2021 में सदर थाना हिसार में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन इस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि इन अश्लील पत्रों में गांव की बहू बेटियों के बारे में अपशब्द लिखें गए हैं जो सरासर ग़लत है. जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वहीं अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद रविवार को गांव के पंचायत घर में ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने शिकायत देकर 10 लोगों के नाम पंचायत को सौंपे हैं. पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि जिन लोगों द्वारा गांव का भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गई है उनके खिलाफ पुलिस की मदद से एक्शन लिया जाना चाहिए. गांव में चल रही पंचायत में सदर थाना प्रभारी कप्तान सिंह भी पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की. शक के आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस को 10 नाम भी सौंपे हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वहीं सदर थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने इस मामले को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जिन लोगों ने ऐसी घटिया हरकत की है उनको दो दिन के अंदर काबू कर लिया जाएगा. आप लोगों की जिम्मेदारी है कि गांव का भाईचारा खराब न होने दें और पुलिस का सहयोग करें. बहुत जल्द दोषियों की पहचान कर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit