टेक डेस्क । अपने यूजर्स के बीच पकड़ मजबूत बनाएं रखने के उद्देश्य से देश की प्रमुख सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल समय-समय पर बाजार में नए प्लान पेश करती रहती है. हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्रीपेड प्लान लांच किए हैं. इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को डेली 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये प्लान लंबी वैधता के साथ पेश किए गए हैं. बीएसएनएल के दोनों प्लान 2,999 रुपए और 299 रुपए की कीमत में लांच किए गए हैं. यह दोनों प्लान देशभर में 1 फरवरी 2022 से लागू हो जाएंगे. आईए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं.
BSNL PV299 प्लान
यह बीएसएनएल का सस्ता 3 जीबी डेटा प्लान हैं. 299 रुपए कीमत के इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. इस प्लान में हर रोज 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
BSNL PV2999 प्लान
2,999 रुपए के इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. बीएसएनएल का यह एक प्रमोशनल प्लान है, जिसमें आपको 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज कराने पर 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इस तरह इस प्रमोशनल ऑफर में कुल 455 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ से लंबी वैलिडिटी के साथ 2,399 रुपए वाला यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में भी आपको 60 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी पाने के लिए 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज कराना होगा. इस तरह इस प्लान में कुल 425 दिन की वैलेडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको 2 जीबी डेटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!