MDU के छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड मे दे पाएंगे परीक्षा, जाने विस्तार से

रोहतक । हरियाणा के रोहतक का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. कॉलेज की आगामी अॉड सेमेस्टर की परीक्षाएं आने वाले 15 फरवरी से शुरू होने वाली है जिसको लेकर छात्रों को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही मोड की सुविधाएं उपलब्ध करवाइ गइ हैं| हालांकि ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थी केवल तब ही दे सकेंगे जब उनके पास इसके लिए कोई ठोस वजह हो. जैसे अगर वह हरियाणा में ना हो, कोविड-19 से संक्रमित हो, अन्य किसी बीमारी के शिकार हों या विदेशी छात्र हों. इसके अलावा स्वस्थ व राज्य में मौजूद छात्रों को परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही देनी होगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

MDU

कॉलेज के पोर्टल पर एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के समय ही विद्यार्थियों को अपने सुविधा अनुसार चुनना होगा की वह ऑनलाइन या ऑफलाइन में से कौन से मोड में परीक्षा देने वाले हैं. ऑनलाइन परीक्षा का चयन करने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी फोन लैपटॉप आदि का सुनिश्चित करना अनिवार्य है जिससे की परीक्षा देते हुए उन्हें किसी तरह के दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

वहीं ऑफलाइन मोड का चयन करने वाले विद्यार्थियों को कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. हैंड सेनीटाइजर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना भी अनिवार्य है. तमाम नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन परीक्षा ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit