हरियाणा को जल्द मिलेगी एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात, इन जिलों के लोगों को पहुंचेगा सीधा फायदा

नारनौल । हरियाणा प्रदेशवासियों को बहुत जल्द एक और नए हाईवे की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री की देश में सड़क मार्ग के जरिए मजबूत कनेक्टिविटी की योजना के तहत इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य नारनौल में जोरों से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को राजधानी दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस एक्सप्रेस-वे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस-वे की संज्ञा दी जा रही है.

Fourlane Highway

यह एक्सप्रेस-वे NH-152 से जा रहा है, इसलिए इस एक्सप्रेस-वे को 152-D का नाम दिया गया है. बता दें कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के कार्य में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उनके कार्यकाल में देश के अनेक हिस्सों में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है.

यह एक्सप्रेस-वे कैथल- चंडीगढ़ सड़क मार्ग पर इस्माईलाबाद से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की दूरी से शुरू होकर इसका दूसरा छोर नारनौल में जाकर खत्म हो रहा है. नारनौल से यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली- जयपुर हाईवे पर पनियाला गांव के पास से जुड़ेगा और वही से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने की कवायद की जा रही है.

इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों का सफर आरामदायक हो जाएगा और उन्हें दिल्ली में इंट्री करने से निजात मिलेगी. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की खास बात यह है कि इसका निर्माण शहरों से बाहर को बनाया जा रहा है, जिसके दोनों तरफ सिर्फ खेतों की हरियाली होगी, जिसकी खुबसूरती देखने लायक होगी.

इस प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है और इस साल के मध्य तक इस पर वाहनों के चलने की संभावना है. इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए टोल प्लाजा से ही एंट्री- एग्जिट करनी पड़ेगी. इस एक्सप्रेस-वे का मेन एंट्री टोल कैथल और नारनौल में बनाया गया है. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 227 किलोमीटर होगी जिसके दोनों तरफ 3 ड्राइविंग लेन बनाई गई है.

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर लगभग 5 हजार करोड़ की अनुमानित राशि खर्च होने की संभावना है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से नारनौल, महेन्द्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी, कलानौर, भिवानी, महम, रोहतक, सफीदों, जींद और कैथल के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. केन्द्र सरकार की सड़क मार्ग के जरिए कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में यह एक्सप्रेस-वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और प्रदेशवासियों को एक और नए हाईवे पर आरामदायक सफर करने का मौका मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit