2022 बजट के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुख्य ऐलान

नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही है जिसमें सबके लिए कुछ ना कुछ है. यह बजट आने वाले 25 वर्षों का ब्लूप्रिंट है. इस बार बजट में किसान, बच्चे, आम आदमी, आदि सब को ध्यान में हां ध्यान रखा गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश की जा रही इस बजट में किसे क्या मिला है आइए जानते हैं.

PAISE RUPAY

आरबीआई डिजिटल करेंसी लांच करेगा.

2022 बजट से सबसे बड़ी खबर यह है कि RBI नई डिजिटल करेंसी लांच करेगा. प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहन दिया जाएगा. ई पासपोर्ट की सुविधा इसी साल शुरू होगी. अब हार्ड कॉपी पासपोर्ट ज्यादा दिन चलन में नहीं रहेंगे. 2022 – 23 में चिप वाले पासपोर्ट आने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डाकघरों में एटीएम की सुविधा होगी तथा बैंकों से जुड़ेंगे 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस. बजट में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य योजना 2.0 लॉन्च किया गया.

vehicle को बढ़ावा दिया जाएगा.

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. बच्चों के लिए 200 नए चैनल खुलेंगे तथा क्षेत्रीय भाषाओं में 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी.

कोरोना महामारी को देखते हुए आने वाले सालों में ऐसे किसी भी तरह की बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती का लक्ष्य लिया गया है.

5जी सर्विस के बारे में वित्त मंत्री ने कहा इस साल 2022- 23 में इसकी शुरुआत हो जाएगी. प्राइवेट कंपनियों की ओर से 5G सर्विस की शुरुआत की जाएगी.

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का पूर्णतः समर्थन करते हुए नए अनुसंधान के लिए 25% बजट पास किया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

बजट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों में 25000 किलोमीटर के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है.

SEZ की जगह नया कानून.

निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर.

किसान को 2.37 लाख करोड़ का फंड आवंटित किया गया जिससे कृषि क्षेत्र का विकास हो.

छोटे और मध्यम उद्योगों को 6000 करोड़ का फंड

बजट के अनुसार छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए 6000 करोड़ का फंड आवंटित किया जाएगा जिससे उनको व्यापार में काफी राहत मिलेगी.

राज को 50 साल के लिए बिना ब्याज कर्ज का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि अगले 50 साल राज्यों को बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

छोटे मध्यम उद्योग 6000 करोड़ गरीब 8000000 घर युवा 60 लाख रोजगार किसान 2.37 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर 20000 करोड़

इनकम टैक्स को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थी हालांकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.दिव्यांगों के लिए टैक्स में राहत प्रदान की गई है.

नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना

  • चुनिंदा स्टार्टअप्स को टैक्स में राहत 2023 तक संभव
  • कॉपरेटिव पर MAT घटाकर 15 फ़ीसदी किया
  • अगले 2 साल तक अपडेटेड आईटीआर संभव
  • क्रिप्टो करेंसी से आय पर 30% टैक्स का भुगतान करना होगा
  • NPS पर टैक्ह राहत सीमा 10 फीसदी से बढ़कर 14 फ़ीसदी.

वर्चुअल डिजिटल एसेट ट्रांसफर पर एक परसेंट टीडीएस.

कैपिटल गुड्स पर 7 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit