हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दिया 7.2 करोड का अनुदान

चंडीगढ़ | हरियाणा स्थित हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी को हरियाणा मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा मूक और श्रवण बाधित लोगों के लिए 2021-22 के लिए 7.2 करोड रुपए की राशि का अनुदान घोषित किया गया.

sanjeev

अनुदान करने में मौलिक शिक्षा विभाग जैसे विभागों का भी हाथ

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में बैठक के दौरान बताया गया कि 7.2 करोड रुपए की राशि में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपए, मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा 5.30 करोड रुपए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

मूक व श्रवण बाधित बच्चों को सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा अनुदान का प्रयोग

हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्राप्त किए गए 7.2 करोड रुपए के अनुदान का श्रवण बाधित बच्चों को शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा सोसायटी के अन्य मुख्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाएगा.

हर 3 साल के अंतराल पर समिति के कार्यों की की जाएगी समीक्षा

इस अनुदान को लेकर हुई बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कि हर 3 साल के अंतराल पर समिति के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद सोसाइटी के कामकाजों को देखते हुए समिति द्वारा की गई नई पहल के अनुसार उनकी अनुदान राशि में वृद्धि की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit