इस योजना के तहत फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, क्या मार्च के बाद भी मिलेगा फ्री राशन

नई दिल्ली । यदि आप भी गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में राशन ले रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दे कि कल केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि को आगे बढ़ाने के बारे में कोई भी आश्वासन नहीं दिया.

Ration Depot

गरीब कल्याण अन्न योजना से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर 

केंद्र सरकार की तरफ से मार्च 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने को लेकर योजना शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को कम करना था. वहीं इसी योजना के जरिए महामारी के दौरान लोगों को खाने के लिए अनाज भी उपलब्ध करवाया गया. सरकार अपनी इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त देती है. यह एनएफएसए के तहत 2 से ₹3 किलो की दर से सामान्य खाद्यान्न आवंटन के अलावा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वही जब निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि क्या पीएमजीकेएवाई का दायरा मार्च 2022 के बाद भी बढ़ाया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे बजट में कही गई बातों के अलावा कुछ भी नहीं कहना है. पीएमजीकेएवाई योजना 2020-21 में 3 महीने के लिए शुरू की गई थी, उसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर जुलाई -नवंबर तक कर दिया. कोविड का खतरा बना रहने की वजह से इसे 2021 में मई और जून में दोबारा से लागू किया गया और चौथे चरण के तहत 5 महीने के लिए जुलाई से नवंबर 2021 तक बढ़ाया गया. उसके बाद इस योजना की अवधि दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई. इस योजना के जरिए 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त राशन दिया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पीएम राशन सब्सिडी योजना के नाम से भी जाना जाता है इसका लाभ देश के 80 करोड लोग ले रहे हैं. इसमें गरीब लोगों को राशन पर सब्सिडी दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit