हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लार्ज स्केल लैंड मैपिंग पर हुई बैठक में हिस्सा लिया

चंडीगढ़ । मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लार्ज स्केल लैंड मैपिंग को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक केअध्यक्ष तौर पर हिस्सा लिया. इस दौरान मनोहर लाल ने कृषि भूमि की मैपिंग के कार्य करने में तेजी लाएं जाने के आदेश दिए. इस बैठक में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.

haryana cm press conference

इस तरह से किया जाएगा काम

कृषि भूमि की मैपिंग का काम हो जाने पर कृषि भूमि का डाटा उपलब्ध किया जा सकेगा. साथ ही, तीन चरणों में कृषि भूमि की पैमाइश पूरी की जा सकेगीं. अभी के लिए ज्यादातर गांवों का ड्रोन बेस मैपिंग का कार्य पूरा भी हो चुका हैं.
पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र की कृषि भूमि की मैपिंग की जाएगी. और दूसरे चरण में शहरों में औद्योगिक क्षेत्रों की मैपिंग की जाएगी. ऐसा करने से पैमाइश करने के कार्य में मदद मिल सकेगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

इस योजना के तहत रेफरेंस प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. इस कामों को करने के लिए कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई. और साथ ही 44 अलग-अलग टीम में पूरे हरियाणा में लैंड मैपिंग का काम करेंगी. सूत्रों के मुताबिक यह कामसाल 2022 के अगस्त तक पूरा किया जा सकता है. लैंड मैपिंग का कार्य पूरा होने के बाद जी.पी.एस. पर किसी जगह की सही लोकेशन देखी जा सकेगी.

इस खास अवसर पर क्या कहा मुख्यमंत्री ने!

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, “कृषि भूमि की मैपिंग का काम पूरा करने के लिए रोवर्स मशीन से पटवारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. हर तहसील स्तर पर दो-दो रोवर्स यानीकि जी.पी.एस. मशीन खरीद कर मुहैया करवाई जाएंगी. हर तहसील को रोवर्स मशीन से जोड़ा जाएगा, ताकि खेतों की पैमाइश आसानी से की जा सके. प्रदेशभर में 19 स्थानों पर कंटीन्यूअस रेफ्रेसिंग स्टेशन स्थापित किए गए, जिनके माध्यम से आसपास के एरिया में 500 किलोमीटर के दायरे में जी.पी.एस. लोकेशन का आसानी पता चल सके. इसके अलावा 16 जी.आई.एस. लैब भी प्रदेश भर में स्थापित की गई हैं. मजबूत रेफरेंस प्वाइंट भी लगाए जाएंगे.” इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि, बड़े पैमाने पर लैंड मैपिंग का काम होने से भूमि मालिकों की जानकारी साफ मिल सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

लैंड मैपिंग को विस्तार से समझाइए

लैंड मैप इंग्लिश के दो शब्द लैंड और मैपिंग है. लैंड का मतलब भूमि और मैपिंग का मतलब मानचित्रण. भूमि मानचित्रण से तो आप समझ ही गए होंगे कि, इसका मतलब किसी भूमिका यानी कि किसी जमीन का मानचित्र तैयार करना होता है. लैंड मैप मैपिंग ओन लार्ज स्केल यानी कि, किसी बड़े पैमाने पर भूमि का मानचित्र तैयार करना. साधारण रूप से देखा जाए तो व्यक्ति जो एक बिल्डर है यानी कि जो किसी कंपनी या फिर किसी घर का निर्माण करता है, उसको अक्सर भूमि मानचित्र की जरूरत पड़ती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

क्यों किया जा रहा है लार्ज स्केल पर लैंड मैपिंग का कार्य

हरियाणा में आज भी ऐसी कई जगह है जहां तक पहुंचना बहुत दूर की बात है. और अगर कोई जीपीएस ट्रैक करके जाने की कोशिश भी करें तो वहां पर लोकेशन ना मिल पाने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाता. लेकिन लैंड मैपिंग के आ जाने से संभवतः यह समस्या दूर की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit