कपास के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें आज क्या है हरियाणा की मंडियों में कपास का भाव

हिसार । कपास उत्पादन के मामले में पूरी दुनिया में हम दूसरे नंबर पर है. देश-विदेश में कपास की मांग पूरा साल बनी रहती है. सफेद सोना कही जाने वाली कपास की फसल का हरियाणा में भी अच्छा-खासा उत्पादन होता है. देश में बढ़ती मांग से भावों में भी बढ़ोतरी की संभावना बनी रहती है. इन दिनों हरियाणा में कपास का भाव 7500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

kapas

हालांकि इस बार कपास का उत्पादन हरियाणा में इतना अच्छा नहीं रहा. मौसम की मार और गुलाबी सुंडी के प्रकोप ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हिसार, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी आदि जिलों में गुलाबी सुंडी ने कपास उत्पादन को सीधा प्रभावित किया है.

किसानों का कहना है कि इस सीजन कपास की फसल बहुत अच्छी लगी थी लेकिन बाद में गुलाबी सुंडी ने कपास की फसल को बर्बाद कर दिया. किसानों को अपनी कपास की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से बहाने पर मजबूर होना पड़ा. गुलाबी सुंडी के चलते किसानों को प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि इस बार कपास का भाव अच्छा मिलने की वजह से कुछ हद तक भरपाई हुई है. आईए जानते हैं आज हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास का भाव…

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हरियाणा मंडी भाव 

• रोहतक    9380/-

• डबवाली   9380/-

• हिसार      9385/-

• हांसी       9350/-

• फतेहाबाद  9350/-

• ऐलनाबाद   9370/-

• आदमपुर   9370/-

• सिरसा     9375/-

• रतिया     9385/

• महम       9360/-

• बरवाला- हिसार   9375/-

• नारनौंद      9386/-

• रानियां    9380/-

नोट- भाव प्रति क्विंटल में हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit