क्या MSP गारंटी कानून बनाएगी केंद्र सरकार, कृषि मंत्री ने संसद में दिया ये जवाब

नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश से टीडीपी सांसद कनकमेदला रविन्द्र कुमार ने संसद में एमएसपी (MSP) गारंटी कानून बनाने पर केन्द्र सरकार से सवाल किया. उनके सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि किसानों को उनकी पैदावार का उचित भाव मिलें, इसके लिए सरकार द्वारा हर-संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून बनाने के प्रश्न पर कहा कि लागत पर 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर एमएसपी घोषित करने का फैसला सरकार ने साल 2018-19 में लिया. इसका फायदा देशभर के किसानों को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

kisan aandolan

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने संसद में कहा कि किसान को फायदा तभी पहुंचेगा जब उसकी चौतरफा मदद होगी. उन्होंने कहा कि एफपीओ, पीएम किसान योजना, एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान इसलिए किए गए हैं ताकि किसानों को जरुरत के मुताबिक गांवों में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलें. तोमर ने कहा कि किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए केन्द्र की मोदी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

5 राज्यों के चुनाव खत्म होने पर एमएसपी पर कमेटी

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि एमएसपी पर निर्णय करने के लिए कमेटी गठित करने का मामला मंत्रालय के पास विचाराधीन हैं और 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद कमेटी गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि समूचे भारतवर्ष को पता है कि प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने फसल विविधीकरण, ऑर्गेनिक खेती और एमएसपी को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए एक कमेटी गठित करने की घोषणा की है. सरकार प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इन राज्यों में हों रहें हैं चुनाव

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि वर्तमान में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव का दौर जारी है. सरकार ने चुनाव आयोग को मार्गदर्शन के लिए लिखा है. चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद समिति का गठन किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit