करनाल । पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से हरियाणा में भी मौसम ने करवट ली है. हरियाणा एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में मौसम परिवर्तनशील हो गया है. लगातार हो रही बर्फबारी से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान ने बताया है कि शीतलहर चलेगी और कोहरा छाएगा.
फिलहाल प्रदेश में बारिश की संभावना ना के बराबर है लेकिन सप्ताह के आखिर तक ठंड का अहसास और अधिक होगा. हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन रात के तापमान में 4.0 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होगी. बीते दो दिनों से बारिश व बादलवाही से ठंड बढ़ गई है.
9 फरवरी को भी आ सकती है बौछार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 9 फरवरी को एक बार फिर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है. 10 से 12 फरवरी के बीच तेज हवाएं चलने से मौसम में ठिठुरन बढ़ जाएगी. 9 फरवरी को छोड़कर 15 फरवरी तक और अधिक बरसात होने की उम्मीद नहीं है.
देशभर में यह बना हुआ है मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और इससे सटे उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर बना हुआ है. एक टर्फ रेखा प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. असम के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 6 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन यह पश्चिमी विक्षोभ तुलनात्मक रूप से कमजोर होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!