नई दिल्ली । अब कार मालिकों को बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से छुटकारा मिलने वाला है. बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर भारत स्टेज (BS-6) वाहनों मे सीएनजी और एलपीजी किट लगवाने की मंजूरी दे दी है. जिस वजह से अब 3.5 टन से कम भार वाले डीजल इंजनों को सीएनजी / एलपीजी इंजन से बदलने की अनुमति दी है.
कार मालिकों को मिलेगा बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से छुटकारा
कुछ दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा इस को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. अभी तक bs6 उत्सर्जन मापदंडों के तहत मोटर वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति नहीं थी. बता दें कि सीएनजी किट से रेट्रो फिट किए गए वाहनों का अप्रूवल 3 साल के लिए वैलिड होगा. इसे हर 3 साल में रिन्यू करवाना होगा. सीएनजी ऑपरेशंस के लिए रिट्रोफिट अप्रूवल विशेष रूप से निर्मित वाहनों के लिए ही दिया जाएगा. किट को किसी भी वाहन में स्पेसिफाइड लिमिट के हिसाब से लगाया जाएगा. सीएनजी वाहन या किट कंपोनेंट्स, उनके लगाने सहित, अनुबंध आईएस में दी गई सुरक्षा जांच के अनुरूप होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!