बजट में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को मिली हैं खास सौगात, स्टेशन को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

रेवाड़ी। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया जिसमें रेलवे को कई सौगातें दीं गई है. रेलवे की इन सौगातों में हरियाणा के रेवाड़ी जिलें को भी विशेष तवज्जो दी गई है जिनमें सबसे खास रेवाड़ी में बनने वाले विद्युत डिपो को सबसे अहम माना जा रहा है. रामनगर में 10 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस डिपो पर 291 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. इस डिपो की खासियत यह है कि इसमें एक साथ 200 ईंधन खड़े होने की क्षमता होगी.

Railway Station

बता दें कि रेवाड़ी में इस विद्युत डिपो को 2010 में स्वीकृत किया गया था और अब रेलवे की पिंक बुक में स्थान मिलने से इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके साथ ही बजट में जयपुर मंडल को एक ईएमयू व पीटी लाइन की सौगात भी मिली है, लेकिन अभी तक उनका स्थान निर्धारित नहीं हो पाया है. पीटी लाइन रेवाड़ी के हिस्से में आती है तो रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही पहचान होगी तथा ईएमयू मिला तो स्टेशन को चार चांद लग जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

बजट पेश होने के बाद जयपुर मंडल ने रेवाड़ी स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए बनें टाइप-2 और टाइप-4 के क्वाटर्स को कन्वर्ट करने, स्टेशन पर सुचारू जल व्यवस्था करने की घोषणा की है. मंडल के 50 स्टेशनों पर स्वचालित धुलाई संयंत्र स्थापित करने तथा 12 स्टेशनों पर लिफ्ट व एक्सीलेटर में स्थान मिलने की संभावनाएं भी बढ़ गई है. 8 प्लेटफॉर्म और 14 लाइनों वाले रेवाड़ी स्टेशन पर लोगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज से ही आवागमन करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

जंक्शन पर दो ओवरब्रिज बने हुए हैं, जिनमें से आरपीएफ थाने की तरफ बने ओवरब्रिज से ज्यादातर यात्रियों का आना-जाना होता है. दो व तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच ओवरब्रिज के दोनों तरफ चढ़ने-उतरने की व्यवस्था है जबकि बाकी सभी प्लेटफार्म पर एक ही तरफ चढ़ने-उतरने की व्यवस्था है. जिस कारण 24 घंटे में 140 यात्री गाड़ियों का आवागमन होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हिसार व दिल्ली की तरफ जाने वाली रेलों के आगे खड़ा होने से यात्रियों को सीढ़ियों से उतरने के बाद गाड़ी तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे दिव्यांग, वृद्ध, महिला व बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

रेवाड़ी- रोहतक लाइन होगी डबल

बजट में रेवाड़ी- रोहतक लाइन को रेवाड़ी से अस्थल बोहर तक डबल किया जाएगा. रेलवे ने इस कार्य को अपनी पिंक बुक में दर्ज किया है. लाइन डबल होने पर इस रुट पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद जगी है. रेवाड़ी- नारनौल रेलवे लाइन पर आरओबी बनाया जाएगा जिससे कोसली व महेन्द्रगढ़ से आवागमन करने वालों को जाम से निजात मिल सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit