हरियाणा । पूरे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. हरियाणा तो इस सूची में शीर्ष स्थान पर है. आप सभी जानते ही हैं कि हरियाणा में बेरोजगारी अपने चरम पर है. इसी के चलते युवाओं के लिए एक काम की खबर सामने आई है. रोजगार विभाग के सहयोग द्वारा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ( SIS) द्वारा रोजगार प्रदान करवाने के लिए 8 से 11 फरवरी तक हर ब्लाक में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा.
इस रोजगार मेले द्वारा सुपरवाइजर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस रोजगार मेले में 21 साल से 37 साल तक की उम्र के युवा भाग ले पाएंगे. प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एसआईएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के अलग-अलग पदों पर भर्ती करने के लिए जॉब मेले का आयोजन करने का शेड्यूल बनाया है.
ज्यादा से ज्यादा युवा मेले मे ले हिस्सा
एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक नृपेंद्र सांगवान के अनुसार हर ब्लॉक में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग ले ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का यह एक अच्छा मौका है. सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक साक्षात्कार चलेंगे. सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा युवाओं के इंटरव्यू लिए जाएंगे. इंटरव्यू में चयन होने वाले युवाओं को ही ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. जैसे ही ट्रेनिंग पूरी होगी उन्हें काम मिल जाएगा.
ट्रेनिंग के बाद मिल जाएगी नौकरी
एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक और क्लर्क रोशन वत्स के अनुसार कोई उम्मीदवार अगर रोजगार मेले में चयनित हो गया तो उसे 1 महीने के प्रशिक्षण के लिए पंजाब भेजा जाएगा. जैसे ही ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होगी पदस्थापना की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.उम्मीदवार को 65 साल की उम्र में अपनी नौकरी से रिटायरमेंट मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!