भारत मे इस कंपनी द्वारा दी जाएगी सप्ताहिक सैलरी, कर्मचारियों को नहीं करना होगा महीने भर का इंतजार

नई दिल्ली । भारत की एक कंपनी द्वारा ऐसी नीति पेश की गई है जिससे वर्करों को काफी राहत मिलेगी. अभी तक आप लोगों ने महीने में सैलरी देने वाली कंपनियों के बारे में अक्सर सुना होगा. अब नई नीति के तहत कंपनी कर्मचारियों को हर हफ्ते के आधार पर सैलरी देगी. कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा. यह नीति B2B ई – कॉमर्स फर्म इंडिया मार्ट ने शुरू की है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

PAISE RUPAY

इस कंपनी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की गई, जिसमें कहा गया कि हमारे कर्मचारियों की वित्तीय भलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडियामार्ट द्वारा वेतन का साप्ताहिक भुगतान करना शुरू किया गया है, इस नीति को अपनाने वाला यह पहला संगठन बन गया है. इस फैसले से कर्मचारियों का आर्थिक बोझ कम होगा. वहीं दूसरी और उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कंपनी का कहना है कि सप्ताह के अनुसार सैलरी देने से कर्मचारियों की वित्तीय जरूरतें पूरी होंगी और उन्हें सैलरी के लिए पूरे महीने का इंतजार नहीं करना होगा. भारत में यह पहली कंपनी है जो सप्ताह के अनुसार सैलरी देगी. बता दें कि सप्ताहिक भुगतान पहले ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया,  हांगकांग और अमेरिका में भी किया जा चुका है. इससे कर्मचारियों की सैलरी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. वही कर्मचारियों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit