आमजन को फिर रुला रही है सरसों तेल की कीमत, जानें कब तक घटेंगे भाव

नई दिल्ली । चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को सरसों तेल के दाम फिर से परेशान कर रहे हैं. 15 दिन पहले सरसों तेल की कीमतों में गिरावट से आमजन राहत की सांस लें रहा था लेकिन अब एक बार फिर से कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है.

sarso ka tel

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि सरसों की नई फसल आने तक भाव ऊपर-नीचे होने का सिलसिला चलता रहेगा. सोयाबीन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मांग अधिक होना व बाहर से आने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि इसका प्रमुख कारण है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इतना बढ़ा मूल्य

बीते 15 दिनों के अंदर यदि तेल कीमतों पर नजर डाली जाए तो 20 जनवरी से पहले जो बैल कोल्हू ब्रांड सरसों तेल 163 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, उसका भाव बढ़कर 168 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह फॉर्चून सरसों तेल का भाव 165 रुपए से बढ़कर 170 रुपए प्रति लीटर हो गया है. सोयाबीन तेल की कीमत भी 134 रुपए से बढ़कर 140 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जारी रहेगी तेजी

कंपनियों को सरसों की उपलब्धता कम होने की वजह से सरसों तेल की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा शादी-विवाह की वजह से आपूर्ति के साक्षेप मांग अधिक होना भी मूल्य वृद्धि का कारण है. इस बार फिर सरसों की पैदावार अच्छी हुई है. ऐसे में माह भीतर भाव में गिरावट होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल सरसों तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा लेकिन सोयाबीन तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit