ट्विटर पर आजकल बॉयकॉट ट्रेंड में क्यों, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली |ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के बाद फूड चेन केएफसी इंडिया का विरोध शुरू हो गया है. ट्विटर पर #BoycottHyundai, #BoycottKFC, #BoycottKIA ट्रेंड चल रहा है. बता दें पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी KFC द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें उसने लिखा है “कश्मीर सभी कश्मीरियों का है.” केएफसी की ओर से यह पोस्ट पाकिस्तान में 5 फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके से संबंधित है. जिसमें लिखा है कि हम सभी कश्मीरियों के साथ हैं हालांकि जब ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर KFC के विरोध में #BoycottKFC ट्रेंड में आ गया तब केएफसी इंडिया ने माफी मांगी.

twiter

पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी केएफसी के पोस्ट में क्या था

पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी KFC ने अपने सोशल मीडिया के वेरीफाई हैंडल से कश्मीर के अलगाववादी का समर्थन करते हुए एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा था कि “कश्मीर कश्मीरियों का है” जिसके बाद भारत को लोग इस पोस्ट को लेकर भड़क गए. इसके बाद KFC ने भारत के अपने हैंडल से एक संदेश जारी किया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

केएफसी इंडिया ने मांगी माफी

इस संबंध में केएफसी इंडिया ने माफी मांगते हुए कहा है कि देश के बाहर कुछ के KFC सोशल मीडिया चैनलों द्वारा प्रकाशित पोस्ट के लिए हम माफी मांगना चाहते हैं. हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है.

#BoycottHyundai ट्रेंड

बता दें इससे पहले वैश्विक कार कंपनी हुंडई मोटर्स की पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी ने भी कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसको लेकर ट्विटर पर हुंडई के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद हुंडई इंडिया लिमिटेड ने बयान जारी करते हुए कहा कि “वह राष्ट्रीयता का सम्मान करने के विचार के साथ खड़ी है” साथ ही पाकिस्तानी इकाई का नाम लिए बगैर लिखा कि “हुंडई मोटर इंडिया को अनचाहे सोशल मीडिया पोस्ट से ना जोड़ें, हम इस दृष्टिकोण की कड़ी निंदा करते हैं”

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

विवादों में KiaMotors

आपको बता दें इससे पहले कि Kai ने भी पाकिस्तानी टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट को साझा किया था. इसमें लिखा था कि “हम सब कश्मीर की आजादी के लिए एक साथ होकर खड़े हैं” इस पोस्ट को कंपनी ने #5फरवरी और #कश्मीर दिवस के साथ पोस्ट किया था. पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी प्रोपेगेंडा के लिए 5 फरवरी को कश्मीर डे मनाया जाता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस पोस्ट को लेकर भारत के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में कई गुना अधिक कारें बिकती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कश्मीर पर पाकिस्तानी झूठ फैलाने में लगा हुआ है. लोगों ने Kai से सवाल किया क्या उसने अब आतंकवादियों की फंडिंग भी शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit