बंद हो गया हरियाणा का यह ऐतिहासिक सरकारी होटल, कभी यहां ठहरे थे एक्टर धर्मेंद्र और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

फरीदाबाद । खुबसूरती के मामले में हरियाणा में भी कई ऐसी जगह है जो देश और दुनिया की खूबसूरत जगहों को टक्कर देती है. इन्हीं में से एक जगह है फरीदाबाद जिले की बड़खल झील. प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते बेशक ये झील आज सूख गई है लेकिन किसी समय पर यह झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी. वहीं यहां एक मयूर (मोटल) के नाम से होटल भी है जिसे अब हरियाणा सरकार ने बंद करने का फैसला लिया है.

closed

बता दें कि ये होटल हरियाणा टूरिज्म विभाग का सबसे पुराना होटल है. इस होटल में देश की प्रधानमंत्री रह चुकी इंदिरा गांधी भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं इस जगह पर फिल्म की शूटिंग के दौरान आए कलाकार भी इसी होटल में ठहर चुके हैं.

इंदिरा गांधी ने मनाया था जन्मदिन

हरियाणा सरकार ने इस होटल का निर्माण साल 1969 में करवाया था. बताया जा रहा है कि आमदनी से ज्यादा रखरखाव पर खर्च होने की वजह से इस होटल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. सन् 1972 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस होटल में पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इंदिरा गांधी यहां दो दिन तक रुकी थी जिसके चलते यह होटल खूब सुर्खियों में रहा था.

फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे थे कई बॉलीवुड स्टार

साल 1980 में यहां फिल्म The Burning Train के एक गाने को फिल्माया गया था. इस फिल्म की शूटिंग के लिए यहां धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी और परवीन बॉबी पहुंचे थे जो इसी मयूर होटल में ठहरे थे. इसके चलते भी यह होटल आमजन के बीच काफी लोकप्रिय रहा था.

देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लोग

बता दें कि बड़खल झील फरीदाबाद का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल ने साल 1969 में इस होटल का उद्घाटन किया था. यह टूरिस्ट स्थल करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है.

फिर से खोला जा सकता है ये होटल

गौरतलब है कि पहले से ही यह होटल आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा था और उपर से कोरोना महामारी ने इस होटल की आर्थिक स्थिति को और बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया. इसके साथ ही जब होटल में स्थित बार को बंद किया गया तो लोगों की आवाजाही बिल्कुल ही बंद हो गई. लेकिन अब बताया जा रहा है कि बड़खल झील के दोबारा विकसित होने के बाद इस होटल को फिर से शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit