अब उपभोक्ताओं से नहीं वसूला जाएगा बिजली मीटर का किराया, बस करना होगा यें काम

कुरुक्षेत्र । धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. बता दें कि बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए समय-समय पर अनेक प्रयास करता रहता है. चाहे वो बकाया बिजली बिलों पर ब्याज माफ करना है या फिर किश्तों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा. अब निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है.

Bijli Karmi

बिजली निगम ने बिजली मीटर का किराया माफ करने का फैसला लिया है. किराया माफ करने के पीछे वजह बताई जा रही है कि उपभोक्ता की सिक्योरिटी फीस निगम के पास पहले से ही जमा हैं, ऐसे में उपभोक्ता से किराया लेने का कोई औचित्य नहीं बनता है. इस फैसले के तहत सिंगल फेस के मीटर पर 40 रुपए और थ्री फेस के मीटर पर 60 रुपए किराया माफ होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

निगम से मीटर लेना उचित

जिलें में ज्यादातर उपभोक्ताओं ने अपने खर्चे पर मीटर लगवाने की बजाय निगम से ही मीटर लेने में समझदारी दिखाई हैं. इसके पीछे वजह यह है कि उपभोक्ता को पहले बिजली मीटर खरीद कर निगम के पास जमा कराना होता था और उसके बाद वह मीटर लैब में टेस्टिंग के लिए जाता है. इस सारी प्रक्रिया के बाद ही मीटर लगाया जाता है और इस प्रक्रिया में कई दिन लग जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

वहीं अगर लैब में टेस्टिंग के दौरान मीटर में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो इसका जिम्मेदार उपभोक्ता ही बनता है. इसी वजह से जिलें में ज्यादातर उपभोक्ताओं ने मीटर बिजली निगम से ही लगवा रखे हैं. बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कर्ण सिंह भौरिया ने बताया कि निगम की ओर से नए साल के मौके पर पत्र जारी कर निर्देश दिए गए थे कि अब निगम मीटर की कीमत ही लेगा. मीटर की कीमत लेने के बाद उपभोक्ताओं से किराया नहीं वसूला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit