अब यूरोपियन लुक में नजर आएगी हरियाणा रोड़वेज, मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं

चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े में बहुत जल्द 809 नई बसें शामिल होने जा रही है, जो बिल्कुल एक अलग ही अंदाज में नजर आएगी. इन बसों में बाहर व अंदर दोनों जगहों पर काफी बदलाव किया गया है. परिवहन विभाग ने काफी नई चेसिस खरीदी है जिनपर नए डिजाइन की बसें तैयार की जा रही है. इन बसों को बिल्कुल एक मॉडर्न लुक में तैयार किया जा रहा है.

roadways

इन बसों में 52 की बजाय 56 सीटें होंगी. इसके अलावा इन बसों में ना केवल मोबाइल चार्जर प्वाइंट दिए जाएंगे, बल्कि इन्वर्टर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. परिवहन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर बसों में बदलाव इसलिए भी किया जा रहा है कि लोगों को आरामदायक सफर के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिल सकें. बता दें कि देशभर में हरियाणा रोड़वेज बसों को सफर के मामले में सबसे उपर माना जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

बसों में होंगे मोबाइल चार्जर

हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में 809 नई बसों को शामिल किया जाएगा. नई आ रही बसों को टाई-अप के बाद अशोक लीलैंड से खरीदा गया है, जोकि BS-6 की अत्याधुनिक खूबियों से लैस होगी. इनमें से 350 बसों में मोबाइल चार्जर समेत इन्वर्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.

परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार इन बसों में पिछली सीट को रेल बर्थ की तरह बनाया जाएगा ताकि लंबे रूट पर चलने वाली बसों के चालक-परिचालक रात्रि ठहराव के दौरान इस सीट पर आराम कर सकें. इन बसों को आईसीएटी मानेसर से पास करवाया जा रहा है. वहां से मंजूरी मिलते ही बहुत जल्द ये बसें सड़कों पर चलती हुई नजर आएगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

पूरी तरह बदली जा रही है बस की शक्ल-सूरत

प्लानिंग एंड डेवलपमेंट ब्रांच परिवहन विभाग चंडीगढ़ के इंचार्ज सरबजीत सिंह मान ने बताया कि 52 की बजाय 56 सीटें इन बसों में होगी ताकि यात्री खड़े होने की बजाय बैठ कर सफर कर सकें. इसके अलावा बसों की लंबाई में भी बढ़ोतरी की गई है, ताकि बस में सवार होने वाले लोगों को पूरी जगह मिल सकें और वह आरामदायक सफर का आनंद उठा सकें. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा रोड़वेज की बसें अपने आधुनिक मॉडल की वजह से एक उदाहरण पेश करने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit