मुख्यमंत्री ने किया ऐलान: हरियाणा में जल्द होंगी ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां

चंडीगढ़ । आप सभी इस बात से अच्छी तरह अवगत है कि पिछले कुछ दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बहुत से पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया गया और भर्ती वापस ले ली गई. तथा घोषणा की गई कि अब यह सभी भर्तियां कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अथवा सीईटी के जरिए की जाएंगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक बयान आया है जिसके अनुसार प्रदेश में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर जल्द ही इस भर्तियां की जाएंगी. सभी विभागों से 11 फरवरी तक पदों की आवश्यकता अनुसार मांग भी प्रस्तुत करने को कहा गया है. पदों की डिमांड आने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सूचित कर दिया जाएगा और भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. इसके साथ ही कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पोर्टल भी खोला जाएगा.

यह भी पढ़े -  RRC NR Delhi Jobs: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, स्पोर्ट्स पर्सन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

haryana cm press conference

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर जल्द ही भर्तियां की जाएंगी. एचएसएससी के पोर्टल पर अभी तक आठ लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यह प्रक्रिया पूरा होते ही जल्द ही टेस्ट आयोजित करवाया जाएगा तथा भर्तियों की पूर्ति की जाएगी. आपको बता दें कि ग्रुप डी के लिए एक टेस्ट आयोजित होगा जबकि ग्रुप सी की भर्ती के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करवाए जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit