जानिए हरियाणा में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, क्या फिर है बारिश की संभावना?

हिसार । हरियाणा में इस बार हमें मौसम का प्रकोप देखने को मिला है. कब बारिश होने लग जाए कब ठंड बढ़ने लगे, पश्चिमीविक्षोभ ने भी अपना खूब असर दिखाया. इस बार कभी ठंड के साथ शीत हवाएं तो कभी बारिश के साथ बादलों की गरज चमक देखने को मिली. आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा इस बात से हर कोई परिचित होना चाहेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम विभाग ने अगले 14 फरवरी तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान बताया है. अगले 5 दिन तक हरियाणा में कैसा मौसम रहेगा और मौसम में किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा, इस बात की पूरी जानकारी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई है.

ऐसी रहेगाी दिन की स्थिति

कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया है कि हरियाणा राज्य में 14 फरवरी तक मौसम का आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. मगर इस दौरान उत्तर व उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलती रहेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

कैसा रहेगा तापमान

विभागाध्यक्ष मदन खीचड ने बताया कि इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने की आशंका है और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना बनी रहेगी.साथ ही वातावरण में नमी की अधिकता से कहीं कहीं सुबह धुंध छाने की संभावना भी है.

क्या हो सकती है बारिश ?

फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से अगले 5 दिनों तक किसी भी तरह से बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. यह लोगों के लिए राहत की बात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit