नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के Term-2 की परीक्षा डेट घोषित कर दी है. यें परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि इन परीक्षाओं की डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है. खास बात यह है कि ये परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड ने कोविड-19 के चलते दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में करने का फैसला लिया था. सीबीएसई कक्षा दसवीं की टर्म-1 की बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित हुई थी. जबकि 12 वीं कक्षा के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं एक से 22 दिसंबर के बीच आयोजित करवाई गई थी.
अभी टर्म-1 का परिणाम घोषित नहीं हुआ
जानकारी मिल रही है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के Term-1 का रिजल्ट घोषित कर सकता हैं. जिन स्टूडेंट्स ने टर्म-1 की परीक्षाएं दी थी, वें अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. परीक्षा परिणाम सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर मार्कशीट के तौर पर घोषित किया जाएगा.
ऐसे देख सकते हैं टर्म-1 का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख घोषित नहीं की है लेकिन मीडिया से जो जानकारी मिली थी, उसके अनुसार 31 जनवरी तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना था. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि किसी भी समय परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा परीक्षा परिणाम UMANG Application, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!