परिवार पहचान पत्र में है गलती तो सरकार ने दिया सुधार का मौका, न गवाएं ये चांस

चंडीगढ़ । अगर आप हरियाणा से हैं और आपके दस्तावेजों में कोई गलती हो गई, लेकिन सुधार का विकल्प न होने से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. पहचान पत्र में एक सुधार के लिए हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है. हरियाणा सरकार ने नागरिकों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में इनकम में सुधार करने का ऑप्शन दे दिया है. जिन नागरिकों ने किसी कारणवश गलत आय की जानकारी दी थी वो अब इसमें सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे नागरिकों को अपना दस्तावेज सुधार का मौका मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

FAMILY ID

क्या है पहचान पत्र में सुधार की प्रक्रिया?

नागरिकों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में इनकम में सुधार करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर रिपोर्ट ग्रीवांस पर क्लिक करने के बाद जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी इनकम का विवरण देना होगा. आवेदक चाहें तो साथ में अपने दावे से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर सकते हैं. इससे उनके एप्लीकेशन को समर्थन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

आप एक बार एप्लाई कर देंगे उसके बाद विभाग द्वारा यह जानकारी सत्यापित करवाई जाएगी. अगर नागरिक द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नागरिकों से विभाग ने अपील की है कि वे केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit