पानीपत । आजकल समाज में जहा दहेज प्रथा जैसी बुराई की वजह से समाज का ताना-बाना खराब हो रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना दान-दहेज के शादी कर दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा तो मार हीं रहें हैं, साथ ही समाज के लिए भी मिशाल कायम कर रहे हैं. ऐसी ही एक शादी हरियाणा के यमुनानगर में देखने को मिली हैं जहां दुल्हा दहेज में वधू पक्ष से केवल एक रुपया और नारियल लेकर दुल्हन को घर लेकर आया है जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है.
मिली जानकारी अनुसार रायपुररानी के गांव हंगोली निवासी हैप्पी का विवाह महम्मदपुर की रहने वाली सिंपल के साथ हुआ है. हैप्पी एमए पास है तो सिंपल ने M.Com तक पढ़ाई की है. जब हैप्पी के रिश्ते की बात सिंपल से चली थी उसी समय उसने दहेज रहित शादी रचाने की बात स्पष्ट कर दी थी. हैप्पी शुरू से ही दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या और नशें जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ रहा है.
बेटे से पिता भी काफी प्रभावित
हैप्पी ने कहा कि एक उच्च शिक्षित लड़की से शादी हों रही है, इससे बड़ा दहेज और क्या हो सकता है. हैप्पी की इस बात से पिता जसपाल भी सहमत हुएं और दामाद की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए ससुर मास्टर रणधीर सिंह भी दहेज रहित शादी करने के लिए राजी हो गए.
रसूलपुर में हुए इस सादगी भरे विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी भी पहुंचे. बता दें कि एचएसएससी चैयरमेन ने अपने बेटे की शादी भी बिना दहेज के की थी. उन्होंने कहा कि बिना दहेज लिए शादी करना गर्व की बात है और इससे समाज में भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा जो दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने में सहायक सिद्ध होगा. समाज में इस तरह की शादियां होना बहुत ही अच्छी पहल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!