हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी, कोरोना की वजह से बंद पड़ी ये दो ट्रेन फिर से शुरू

हिसार । हिसार जिलें से रेलवे का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. कोविड-19 की वजह से बंद पड़ी हिसार- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से ट्रैक पर उतरने को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है.15 फरवरी से यह एक्सप्रेस ट्रेन हर रोज रात 12:05 रवाना होगी, जो सुबह 7:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में उसी दिन शाम को 6:30 बजे अमृतसर से हिसार के लिए रवाना होगी जो करीब डेढ़ बजे हिसार पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

TRAIN RAILWAY STATION

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से हिसार- अमृतसर ट्रेन करीब दो साल से बंद पड़ी थी, लेकिन अब रेलवे ने दोबारा इस रेल को ट्रैक पर उतारने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही अब हिसार- लुधियाना ट्रेन को चलाने की मांग भी तेज हो चुकी है.

हिसार से चलने पर ये आएंगे मुख्य स्टेशन

हिसार से बरवाला, जाखल, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, व्यास होते हुए ट्रेन अमृतसर जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव मुख्य स्टेशनों पर ही होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अमृतसर- अजमेर एक मार्च से दौड़ेगी

धुंध की वजह से बंद की गई अमृतसर- अजमेर ट्रेन को एक मार्च से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है. इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे अधिकारियों के पास सूचना आ चुकी है.

रेलवे चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर, दीपक ने बताया कि अमृतसर- अजमेर ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलेगी. हिसार- अमृतसर और अमृतसर- अजमेर दोनों ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल गई है. कोरोना से हालात सामान्य होने पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि जो एक-दो ट्रेन बंद पड़ी है उन्हें भी जल्द ट्रैक पर उतारा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit