सीएम खट्टर का ऐलान: इस दिन से शुरू होगा अंत्योदय मेला, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना का है दूसरा चरण

चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों के साथ राज्य में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के दूसरे चरण का अंत्योदय मेला 2 मार्च से शुरू होगा.इन मेलों में 54 विभिन्न योजनाओं की ऑडियो व वीडियो रिकार्डिंग हेल्पडेस्क पर चलाई जानी चाहिए ताकि लाभार्थियों को पूरी जानकारी मिल सके. इसके अलावा काउन्सलिंग के दौरान लाभार्थियों को ऋण, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण आदि की समस्त जानकारी एवं विकल्प दिये जाने चाहिए.

haryana cm press conference

उन्होंने आगे कहा कि मेलों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निजी कंपनियों के काउंटर भी स्थापित किए जाएं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों ने साझा किया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रमुख योजनाओं को चार मुख्य श्रेणियों – रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और छात्रवृत्ति में विभाजित किया गया है. जमीनी स्तर पर लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था. कार्यान्वित सभी योजनाओं का विश्लेषण किया गया जिसमें यह पाया गया कि वास्तविक लाभार्थियों तक रोजगार योजनाओं की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित वन-स्टॉप ‘सशक्त युवा’ पोर्टल विकसित किया जाना चाहिए, जिस पर सभी की जानकारी एक बार में रोजगार से संबंधित योजनाएं.इसी पोर्टल पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

आखिर क्या है यह परिवार उत्थान योजना और इसका मकसद

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए की है. इस योजना के माध्यम से राज्य में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे और उन्हें बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे.पहचान पत्र बनाने के बाद इन सभी पत्रों का रिकॉर्ड हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा. उन अभिलेखों की जांच कर लोगों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.इ

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इसके साथ ही ‘हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ के तहत विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएंगे ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. इस योजना का लाभ राज्य के लगभग एक लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा.इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से सरकार उम्मीदवारों की आय को लगभग 8000 से 9000 प्रति माह तक बढ़ाने का प्रयास करेगी.इस योजना के माध्यम से हरियाणा के नागरिक आसानी से अपना जीवन यापन कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit