चंडीगढ़ । हरियाणा में नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही गाड़ियों की गति और सड़क पर होने वाले दुर्घटना पर प्रतिबंध लगाने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह तैयार है. सड़क या हाईवे पर लोग स्पीड लिमिट का ध्यान नहीं रखते ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते जिसके वजह से दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है जिससे बचने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई तरकीब निकाली है.
जिन लोगों को भी लगता है कि वो हरियाणा पुलिस के नजरों को को चकमा देकर निकल सकते हैं उन्हें कुछ ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है क्योंकि अब आपको सड़क पर ना पुलिस नजर आएगी ना पुलिस की गाड़ियां साथ ही चालान काटने के लिए आपको रोका भी नहीं जाएगा . आपका चालान हरियाणा पुलिस अब सीधे आपके घर पहुंच जाएगी. हरियाणा सरकार ने ये तय किया है कि पुलिसकर्मी नाके पर खड़े होकर गाड़ियों का चालान नहीं करेंगे. इसके जगह पर गाड़ियों पर नजर अब नेटवर्क के माध्यम से रखी जाएगी.
इस अनोखे प्लान को गति देने के लिए अब सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जगह जगह पर कैमरे लगा दिए गए हैं और उनका निरीक्षण भी हो चुका है. अब कैमरे के माध्यम से ओवर स्पीड चलने वाली तमाम गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और उन्हें रोके बिना चालान उनके घर भेज दिया जाएगा. तत्काल में इसके लिए अंबाला जिले में मंजी साहिब गुरुद्वारा और अंबाला छावनी में नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर दी गई है. अब ओवरस्पीड वाहन एवं ट्रैफिक नियमों का पालन ना कर रहे लोगों को अपनी आदत सुधारनी होगी और सतर्क रहना होगा. उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा सरकार के सराहनीय कदम से राज्य में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!