घरौंडा । प्रदेश सरकार मंडी स्तर पर किसान भवन को बनवा कर तैयार कर रही है. किसान भवन में किसानों के बैठने व रात्रि को विश्राम करने जैसी अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनवाया जा रहा है.
किसानों को मिलेगी राहत
किसान भवन के निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात् सीजन के दौरान किसानों को किसी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. नई अनाज मंडी में लाखों रुपए की लागत से किसान भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. भवन की रंगाई और पुताई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी खिड़की व दरवाजों का काम अधूरा पड़ा है.
मार्केट कमेटी कार्यालय को किया जाएगा सुपुर्द
अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि आने वाले दो महीनों के भीतर किसान भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, और इसे मार्केट कमेटी कार्यालय के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पार्क व पार्किंग की होगी व्यवस्था
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, किसान भवन पर लगभग 90 लाख रुपए का ख़र्च किया जा रहा है.भवन के बिल्कुल सामने हरियाली बढ़ाने के लिए पार्क भी बनाया जा रहा है. पार्क के साथ ही यहां कच्ची जगह पर इंटरलॉकिग भी बिछाई जाएगी. भवन में व्यवस्थित साथ ही यहां पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रूप से पार्किंग का स्थान भी बनाया गया है, इससे किसान अपने छोटे वाहनों को भी यहां खड़ा पर आराम से खड़ा कर सकते हैं.
मार्केटिग बोर्ड के एस डी ओ से हुई बातचीत का अंश
मार्केटिग बोर्ड के एस डी ओ संजीव कुमार ने संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि किसान भवन को लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बनाकर तैयार किया जा रहा है. खिड़की दरवाजों का काम अभी शेष रह गया है, जो आने वाले कुछ ही महीनों के भीतर जल्दी से पूरा करवा दिया जाएगा. किसान भवन के पास पड़ी खाली जगह को भी सुंदर बनाने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इससे किसानों को हरियाली में खुशनुमा वातावरण का एहसास होगा. आने वाले दो माह के अंदर इस बिल्डिग को कंप्लीट करके मार्केट कमेटी को सौंप दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!