हिसार । कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है. कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए धीरे-धीरे पाबंदियों को कम किया जा रहा है.
नई गाइडलाइन
बाजारों की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया, गाड़ी में अकेले चलते व्यक्ति के ऊपर से मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है. इसके साथ अब एक बार फिर से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खुले जाने का निर्णय लिया गया है वहीं स्कूलों में बिना वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के किसी सरकारी कर्मचारी को एंट्री नहीं दी जाएगी.
हरियाणा में कोरोना का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक हरियाणा में गुरुवार को कोरोना के 1440 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 15 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 9.7 लाख हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 10,462 पर पहुंच चुका है.
हिसार में कोरोना का क्या है हाल
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया है कि गुरुवार को हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 70 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 342 हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में अभी तक 8,85,279 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिनमें से कोरोना संक्रमण के कुल 61,283 मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में अभी तक 59,771 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
जिले में ये रहा मौत का आंकड़ा
डॉ सुभाष ने आगे बताया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 327, दूसरी लहर में 814, वहीं तीसरी लहर के दौरान 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!