चंडीगढ़ । सरकार की तरफ से होमगार्ड की भर्ती के लिए नई सेवा प्रावधान बनाए जा रहे हैं जिनके अनुसार अब 12वीं पास युवा ही होमगार्ड के पदों पर भर्ती हो पाएंगे. सरकार होमगार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं से बढ़ाकर 12वीं कर रही है. इनके सेवा व भर्ती क़ानून पुलिस की तर्ज पर ही होंगे. बनाए गए नियमों के अनुसार होमगार्ड वालंटियर के खाली पड़े 1900 पदों को जल्द भरा जाएगा.आपको बता दें कि नवंबर 2016 के बाद होमगार्ड के पदों पर सीधी भर्ती नहीं हुई है. अंदर खाने ही होमगार्ड भर्ती हुए तथा पिछले वर्षों इन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया.
होमगार्ड विभाग में 1990 के बाद कर्मचारियों की पक्की भर्ती नहीं हुई है. विभाग में जनसंख्या के अनुसार होमगार्ड के 10000 पदों के सृजन के लिए भी सरकार को अपनी मांग प्रस्तुत की हैं. सरकार ने इसी हफ्ते 15 हज़ार होमगार्ड को अस्पतालों में तैनात करने की मंजूरी दी है. तथा यह प्रक्रिया भी जल्दी शुरू हो जाएगी. महानिदेशक होमगार्ड देशराज सिंह पक्की भर्ती के लिए प्रयास कर रहे है. गृह मंत्री अनिल विज तथा गृह सचिव राजीव अरोड़ा के साथ बैठकें भी हुई. हाल में कार्यरत 12 हज़ार होमगार्ड को पुलिस जवानों को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. तथा इसके साथ-साथ दो गर्म, दो ठंडी वर्दी, टोपी,जैकेट और जूते दिए जायेंगे.अभी तक यह सारा समान होमगार्ड द्वारा खुद ही खरीदा जाता था.
महानिदेशक ने बताया कि होमगार्ड के सेवा नियम स्वीकृति के लिए सरकार को भेजे है, उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी भी मिल जाएगी.उम्मीदवारों की ऊचाई,दौड़, छाती का मापतौल पुलिस नियमों के अनुसार ही किया जायेगा.होमगार्ड को दस दिनों में अपनी वर्दी मिल जाएगी.सरकार होमगार्ड वालंटियर को पुलिस की तरह पेशेवर बनाना चाहते है.
सरकार से गाड़ियों के लिए मांगे गए 15 करोड़
आपको बताये कि होमगार्ड विभाग की भी अपनी गाड़िया होंगी.इसलिए विभाग ने सरकार से 15 करोड़ रुपए मांगे है.विभाग के पास अभी 90 वाहन है जिनकी हालत भी जर्जर है तथा उन्हें कबाड़ में बेचा जा रहा है.
भुना में बनेगा ट्रेनिंग सेंटर
महानिदेशक ने बताया कि होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर चीका रोड भूना में बनेगा. इसके लिए सरकार द्वारा 70 एकड़ जमीन भी चयनित की गई है. सरकारी दरों पर जमीन देखने का बजट विभाग के पास पहले से ही है.होमगार्ड विभाग का यह पहला ट्रेनिंग सेंटर होगा. अभी पंचकूला में किराए के भवन में यह केंद्र चल रहा है. आज तक होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया ही नहीं गया.
एसोसिएशन की मांग भर्ती का विज्ञापन निकाले विभाग
हरियाणा होमगार्ड वालंटियर एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार नई भर्ती के लिए पुलिस की तर्ज पर विज्ञापन जारी करें. उनका कहना है कि नए पद जभी निकाले जाएं ज़ब देने के लिए काम हो.कुल 12 हज़ार में से 1000 उम्मीदवारों के पास अभी भी काम नहीं है.होमगार्ड के लिए पेंशन का मुद्दा भी उठाया गया.उनका कहना है कि वालंटियर की मौत होने और उन्हें बस 5 लाख रुपए मिलते है इसके अलावा अन्य कोई भी राशि नहीं दी जाती.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!