IPL Mega Auction 2022: जानिए नीलामी के दुसरे दिन किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा, इन दिग्गजों को नही मिला खरीददार

बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है.बाकी खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में होना है.दूसरे दिन की 3बजे की नीलामी से जुड़े सभी अपडेट के नीचे दिए गए हैं. पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की खिलाड़ियों सहित 74 खिलाड़ी खरीदे गए. इस दौरान इशान किशन 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस की टीम में सबसे आगे रहे.

IPL 2021

लखनऊ ने मनन वोहरा को खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर रिंकू सिंह को 55 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि मनन वोहरा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. रिकी भुई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है.

Join Telegram Group- IPL 2022

अंडर-19 विश्व कप टीम सेट का खुलासा

अंडर-19 खिलाड़ियों का सेट अब खुल चुका है और पहली बोली विराट सिंह ने लगाई थी, जिसे किसी ने नहीं खरीदा.हिम्मत सिंह, सचिन बेबी, हरनूर सिंह, हिमांशु राणा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जयदेव उनादकट को मुंबई ने खरीदा

टीम इंडिया के गेंदबाज नवदीप सैनी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे.जयदेव उनादकट को मुंबई इंडियंस ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा है।.

चेतन सकारिया पर बरसा पैसे

श्रीलंका की दुष्मंता चमीरा को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, युवा गेंदबाज चेतन सकारिया के लिए नीलामी में जबरदस्त मुकाबला था. 50 लाख रुपये से शुरू हुई चेतन सकारिया के लिए दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की टीमों ने बोली लगाई। अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

इशांत शर्मा भी नहीं बिके

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। इशांत शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम इंडिया में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं तो अब उन्हें यहां भी कोई खरीदार नहीं मिला है.

एमएस धोनी के साथ खेलेंगे शिवम दुबे

युवा खिलाड़ी शिवम दुबे के लिए नीलामी के दूसरे दिन जबरदस्त जंग देखने को मिली.50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई जंग पहले पंजाब, लखनऊ में थी. लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई और उन्होंने शिवम दुबे को 4 करोड़ में खरीदा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

पंजाब के लिए खेलेंगे ओडियन स्मिथ

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ पर पैसों की बारिश हो गई है. 1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली में पंजाब, हैदराबाद ने काफी दिलचस्पी दिखाई.इसी के साथ पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में खरीदा.

हार्दिक की गुजरात बोली लगातार

गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे दिन बोली लगाती दिख रही है, जयंत यादव को हार्दिक की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने 1.10 करोड़, विजय शंकर ने 1.40 करोड़ में खरीदा है।

Join Telegram Group- IPL 2022

पंजाब किंग्स ने खोला खजाना

एक करोड़ के बेस प्राइस के साथ लियाम लिविंगस्टोन के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है. पंजाब, हैदराबाद, गुजरात ने लियाम के लिए बोली लगाई है. इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई ये बोली देखते ही देखते 10 करोड़ तक पहुंच गई. कई टीमों को सोचने में समय लगा और अंत में लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

  • खलील अहमद- 5.25 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
  • दुष्मंत चमीरा – 2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
  • चेतन सकारिया- 4.20 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
  • संदीप शर्मा- 50 लाख, पंजाब किंग्स
  • नवदीप सैनी- 2.60 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
  • जयदेव उनादकट- 1.30 करोड़, मुंबई इंडियंस
  • मयंक मार्कंडेय- 65 लाख, मुंबई इंडियंस
  • शाहबाज नदीम – 50 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स
  • महेश टिकसाना – 70 लाख, चेन्नई सुपर किंग्स
यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा

न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, भारत के पीयूष चावला, कर्ण शर्मा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.स्पिनरों के इस सेट में कुछ ही खिलाड़ी खरीदे गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit