इस बार अलग होगा हरियाणा का बजट सत्र, शुरू होगी नई परंपरा

पंचकूला ।2 मार्च से शुरू होने वाला हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार कई मायनों में खास रहने वाला है और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी इस नई रवायत के लिए होमवर्क कर चुके हैं. हालांकि सदन शेड्यूल का अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में होगा लेकिन प्रदेश सरकार इस बार नई परंपरा के बहाने एक तीर से कई निशाने साधने के मूड में नजर आ रही हैं ताकि विपक्ष के विधायकों, नेताओं को कम समय मिलने और बजट का सही तरह से अध्ययन न होने, सुझावों के लिए कम समय मिलने जैसी बातों व शोरगुल हंगामे की नौबत ही न आने पाए.

CM

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बचट पेश करने के बाद बीती आठ फरवरी को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें दो मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया गया था. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में नई रवायत देखने के साथ विपक्ष को भी भरपूर समय दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि किसी भी राज्य का बजट आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. हरियाणा की गठबंधन सरकार मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना से प्रदेश का विकास कर रही है. यह लगातार तीसरी साल है जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करने से पहले आमजन से लेकर व्यापारी, इंडस्ट्री, विधायकों व आला अधिकारियों से विचार मंथन कर बजट पर सुझाव ले चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस बार नई परंपरा शुरू करने और बजट पर खुलकर बातचीत करने, सुझाव देने व फीडबैक देने को लेकर मैंने सीएम मनोहर लाल के साथ विचार-विमर्श किया है. इस बार पहले राज्यपाल का अभिभाषण, बजट पेश करने के बाद में एक सप्ताह अथवा 10 दिनों का अध्ययन का वक्त देने के सुझाव पर गंभीर से मंथन हो रहा है. हम चाहते हैं कि सदन पर मंथन, प्रतिक्रिया, सुझाव देने के लिए विकास को गति देने के लिए वक्त देना चाहते हैं और हां यह बात अलग है कि बीएसी और जनप्रतिनिधियों, नेता विपक्ष सभी से मंथन के बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला होगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

विपक्ष भी हमले के लिए तैयार

वहीं नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता का गठबंधन सरकार से मोह भंग हो चुका है. बजट सत्र में गठबंधन सरकार को घेरने के लिए हमारी पूरी तैयारी है. प्रदेश की गठबंधन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रोज नए फॉर्मूले लेकर आती रहती है लेकिन प्रदेश की जनता अब जागरुक हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसी की मीटिंग के दौरान इस तरह का कोई सुझाव सामने आया तो सभी के साथ मिलकर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit